काराकाट प्रखंड क्षेत्र में आज शुक्रवार की सुबह से ही प्रखंड में सरस्वती पूजा का उत्सव देखने को मिला। सुबह 11 बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई और देर शाम तक चली। पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आया, जिसमें छात्र-छात्राएं, शिक्षक और आमजन शामिल हुए। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों, गांवों और शहरों में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई।