मांट: इंस्ट्राग्राम पर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब शादी के नाम पर मांगा जा रहा दहेज, नोहझील का मामला
दिल्ली के नागलोई इलाके की एक युवती की दो वर्ष पूर्व नोहझील के एक युवक से दोस्ती हो गयी,बात चीत का दौर कब प्रेम सम्बंधो तक पहुंच गया,पता ही नहीं चला आरोप है कि इसी वर्ष 22 अगस्त को युवक ने युवती को अपने पास बुलाया,शादी का झांसा देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया,फिर दोनों परिवारों की सहमति के बाद 16 नंबम्बर को नोहझील में सगाई की रस्म हुई।