लवाण: लवाण के जागेश्वर महादेव मंदिर में बालाजी सहित विभिन्न मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारे में हजारों ने पाई पंगत
Lawan, Dausa | Nov 8, 2025 लवाण उपखंड मुख्यालय स्थित प्राचीन जागेश्वर महादेव मंदिर में बालाजी महाराज, चौथ माता और नंदी महाराज की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद शिव पंचायत का पंचामृत व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाभिषेक किया गया। मंगला आरती के बाद भोग लगाकर भंडारा के तहत पंगत प्रसादी शुरू हुई। जिसमें हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी पाई। प्रसादी तैयार करने में एक दर्जन हलवाई जुट