जयनगर: जयनगर के पीसपिरो में दुर्गा वस्त्रालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
जयनगर के पीसपिरो में दुर्गा वस्त्रालय में भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुदीह स्टेशन रोड पीसपिरो स्थित दुर्गा वस्त्रालय में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई। इस अगलगी में करीब 8 लाख रुपये मूल्य के कपड़े और 1.5 लाख रुपये नगद जलकर राख हो गए। घटना शॉर्ट सर्किट से हुई बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकानदा