टिकारी: परैया बाजार में जाम से वाहन चालक व राहगीर परेशान, कराह रहा पूरा बाजार
Tikari, Gaya | Nov 23, 2025 परैया बाजार से गुजरे गया रफीगंज सड़क में जाम की समस्या से प्रतिदिन वाहन चालक व राहगीरों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ती है। कई बार बड़े वाहनों के बाजार में घुसने से लंबा जाम लग जाता है। सड़क पर फुटपाथी दुकान व अतिक्रमण से होने वाली समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारी मौन है। जबकि जाम के बीच एम्बुलेंस और अग्निशमन जैसे जीवन रक्षक वाहन भी कई बार फस जाते है।