मनिहारी: मनिहारी में बूढ़ी माता पूजा को लेकर 150 श्रद्धालु महिलाओं ने बुधवार को निकाली कलश शोभा यात्रा
मनिहारी नगर पंचायत में बुधवार को बूढ़ी मां के पूजा के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा में शामिल लगभग150 महिलाएं सर्वप्रथम गंगा तट पहुंची और कलश में जल भरकर सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची।कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर पहुंची। करण मानस ने बुधवार 3 बजे बताया कि पूजा से आपसी सद्भाव बढ़ता है। माहौल भक्तिमय होता है