उत्तर प्रदेश पुलिस के अंडर ट्रेनिंग कान्सटेबिल ने दहेज की खातिर पत्नी व उसकी बहिन को घर से निकाल दिया, नोहझील थाना क्षेत्र के गाँव अड्डा फिरोजपुर निवासी चन्द्रकिरण की शादी बरसाना थाना क्षेत्र के गाँव पिसावा निवासी शैलेश व उसकी छोटी बहिन कृष्णा की शादी शैलेश के छोटे भाई राकेश के साथ 18 अप्रेल 2025 को हुई थी, आरोप है की तभी से दोनों बहिनों को प्रताड़ित किया गया