चन्द्रपुरा: महान शिक्षाविद स्वर्गीय जयराम महतो की चौथी पुण्यतिथि पर जुनौरी में मोतियाबिंद जांच शिविर
चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल जुनौरी में महान शिक्षाविद स्वर्गीय जयराम महतो के चौथे पुण्यतिथि पर मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ, डॉ तुलसी महतो, विधलाय प्रबंध समिति के सचिव भगीरथ महतो, डॉ आरोफिल, विद्यालय के प्रधनाचार्य राजदेव प्रसाद ने शिक्षाविद स्व जयराम महतो के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते....