मुरैना नगर: मुरैना स्टेशन के पास मिली लाश की हुई पहचान, उत्तमपुरा के राजेश लोखरे के रूप में हुई शिनाख्त, भाई ने जताई हत्या की आशंका
मुरैना रेलवे स्टेशन के पास थर्ड लाइन पर मिले युवक के शव की पहचान उत्तमपुरा निवासी 29 वर्षीय राजेश लोखरे के रूप में हुई।शव यार्ड क्षेत्र में मिला था।आज बुधवार को परिजनों ने फोटो से पहचान की।भाई भारत ने हत्या की आशंका जताते हुए सीसीटीवी जांच व एफआईआर की मांग की। जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच जारी है।