गभाना: अन्दोस में गाड़ी हटाने के विवाद में ड्राइवर की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने पुलिस के सामने गला दबाने का लगाया आरोप
पिसावा थाना क्षेत्र के गांव अन्दोस में रविवार को गाड़ी हटाने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। 48 वर्षीय हरेंद्र सिंह, जो कि एक विद्यालय की गाड़ी पर ड्राइवर थे, आरोप है कि विवाद के बाद गांव के ही युवक लोकेश और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ही आरोपियों ने हरेंद्र का गलेवान पकड़ लिया, बाद में उसकी मौत हो गई।