राजौरी गार्डन: तिलक नगर: विधायक जरनैल सिंह ने संतगढ़ में AAP के 13 साल पूरे होने पर केक काटा
विधायक जरनैल सिंह, गली नंबर 11, संतगढ़ पहुंचे। वहां आम आदमी पार्टी के शानदार 13 साल पूरे होने की खुशी में लोगों के साथ केक काटा और सबने मिलकर खुशियां बांटी। बच्चों से लेकर बूढ़े तक, हर कोई मुस्कुराता हुआ नजर आया। वजह थी इलाके में हाल ही में बिछाई गई नई पानी की पाइप लाइन। अब घर-घर साफ और पर्याप्त पानी आ रहा है।