बारिश से फसल और चारा पूरी तरह नष्ट, किसानों को भारी नुकसान, पहले से ही पशुओं के लिए चारे की कम सहायता
Badnor, Ajmer | Oct 7, 2025
बदनोर देवाता पंचायत क्षेत्र के थोरिया खेड़ा मंगलवार दोपहर 3 बजे जानकारी अनुसार। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण किसानों की फसलें और पशुओं के लिए रखा गया चारा पूरी तरह से खराब हो गया है। जानकारी के अनुसार देवाता पंचायत क्षेत्र के थोरिया खेड़ा स्थित खेतों में किसानों द्वारा कटाई की गई फसल और तैयार चारा बारिश में भीगकर सड़ गया। किसानों ने बताया कि