बैरिया: गोपालनगर टाड़ी में सरयू में समाया रिहायशी मकान, दर्जन भर घरों पर कटान का खतरा, गांव में अफरा-तफरी का माहौल
Bairia, Ballia | Oct 21, 2025 दीपावली के दिन सोमवार को 11 बजे के लगभग गोपालनगर टाड़ी गांव में सरयू नदी के काटन में एक रिहायशी मकान नदी के लहरों में समा गया। जबकि आज मंगलवार को भी शाम 4 बजे तक सात लोगों का आशियाना भी सरयू नदी के तीब्र लहरों में विलीन हो गया।कटान पीड़ित अपने सर पर हाथ रख भाग्य को कोस रहे है।अभी भी छह लोगों का पक्का मकान नदी में लटका हुआ है,जो कभी भी नदी के पेटे में समा सकता