हटा नगर में आवारा मवेशियों के आतंक से आमजन परेशान हैं,आए दिन सड़क पर मवेशियों के लड़ने से राहगीर चपेट में आकर घायल होते है,आज बस स्टैंड से थाना मंदिर चौराहा जाने वाले मार्ग पर दो सांडों की भिड़ंत हुई,दोनो सांड करीब आधा घंटे एक दूसरे से लडते रहे जिससे सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई,सांडो की लड़ाई में कई बाइके चपेट में आई