बड़वानी: नगर परिषद पलसूद ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर की सख्त कार्रवाई, नागरिकों से की अपील
नगर परिषद पलसूद द्वारा शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के तहत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र एवं विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जांच की गई, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए अपील की गई है।