जगाधरी: स्पेशल स्टाफ टीम ने चोरी की बैटरियां खरीदने वाले कबाड़ी को किया गिरफ्तार
जगाधरी के स्पैशल स्टाफ की टीम ने चोरी की बैटरियां खरीदने वाले कबाड़ी को किया गिरफ्तार,15सितंबर सोमवार शाम 4बजे इंचार्ज अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बतायाकि गांव मुसिंबल निवासी गुलशन कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके व उसके पड़ोसी करनैल सिंह तथा अशोक कुमार के ट्रैक्टर गली में खड़े थे। उन ट्रैक्टरों में से कोई नाम पता ना मालूम चोर बैटरियां चुरा कर ले गया