डुमरांव: बीएमपी के समीप शराब के नशे में पुलिसकर्मी, वर्दी में शराबबंदी नियमों का उड़ा रहे माखौल
Dumraon, Buxar | Sep 17, 2025 डुमरांव में शराबबंदी की हकीकत उस समय उजागर हो गई जब बीएमपी कैंप के पास एक शख्स शराब के नशे में धुत पाया गया। दिलचस्प यह कि उसके बदन पर पुलिस की वर्दी का हिस्सा पैंट और जूता मौजूद था। अब सवाल यह उठता है कि जब कानून लागू करने वाले ही कानून तोड़ते मिलें, तो आमजन से कैसी उम्मीद की जाए?