बीघापुर: बीघापुर के सिंगहा में दो घरों में चोरी, लाखों के जेवरात व नगदी हुई चोरी
Bighapur, Unnao | Dec 20, 2025 बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के निबई चौकी के गांव सिंगहा में शुक्रवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। एक घर मे आंगन से घर में उतरकर कमरे में लगे ताले को तोड़कर बक्से में रखें लाखों के जेवर तथा नकदी पार कर दी वही पड़ोस के एक घर में भी चोरी की पीड़ित लोगों ने तहरीर दी है।