कंवली चौक के आगे ट्रेलर के कुचलने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ दर्ज हुआ जुर्म
Sakti, Sakti | Nov 2, 2025 कंवली चौक के आगे ट्रेलर के कुचलने से बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, ट्रेलर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज जानकारी के अनुसार, दरअसल, रायगढ़ जिले का सुदर्शन बघेल अपने दोस्त के साथ कौशल बघेल के साथ काम से निकले थे। कल 1 नवंबर को कंवली चौक के पास पहुंचे थे कि ट्रेलर के कुचलने से सुदर्शन बघेल की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार कौशल बघेल घायल हो गया।