भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत च्युल में रविवार को सड़क किनारे तेंदुआ देखे जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना स्थल ग्राम पंचायत च्युल के मुख्य मार्ग के पास का बताया जा रहा है, जहां से होकर ग्रामीणों के साथ-साथ राहगीरों की आवाजाही होती है। तेंदुआ दिखाई देने के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेंदुआ की फोटो रविवार शाम करीब 4 बजे ...