बहोडापुर पुलिस ने सोमवार सुबह 8 बजे शिवानी वाल्मीकि की मौत के मामले में उसके पति अमन और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया है।16 नवंबर को इलाज के दौरान शिवानी की अस्पताल में मौत हो गई थी उससे दोलाख दहेज में अलग से मांगे जारहेथे इसके चलते शिवानी ने तेजाब पी लिया था उरवाई गेट के पास अमन रहता है. पुलिस ने शिवानी की मौत पर मर्ग कायम किया था।