घाट: कुन्तरी गाँव में मलवे में दबे पाँचों लापता व्यक्तियों के शव बरामद, मृतकों में 03 महिलाएँ एवं 02 बच्चे शामिल हैं
Ghaat, Chamoli | Sep 19, 2025 शुक्रवार दो बजे मिली जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के नंदानगर के कुंतरी लगा फाली गांव में बादल फटने से आठ लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें गुरुवार को दो शव वह एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया था, शुक्रवार सुबह से अन्य लापता लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ एनडीआरएफ सहित स्थानीय प्रशासन की बचाव टीम लगातार स्वच्छ अभियान में जुटी हुई थी।