केरेडारी: केरेडारी के नौवाखाप, गोपदा, पगार व ग़रीकला गांव में जितिया मेला सह नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन
केरेडारी के नौवाखाप, गोपदा,पगार ग़रीकला गांव में जितिया मेला सह नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन केरेडारी प्रखण्ड में जितिया के अवसर पर गोपदा,नौवाखाप,पगार जोरदाग बरियातू गांव में जितिया मेला सह नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी ने किया। कहा कि जितिया पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाई जाती है।