छौड़ाही: एकांबा पंचायत में भूमि विवाद ने लिया उग्र रूप, दबंगों ने फसल जोतकर की मारपीट, मामला दर्ज
मंगलवार की संध्या लगभग 4 बजे छौराही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकांबा में भूमि विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। मंगलवार को दबंगों द्वारा एक महिला की तिलहन फसल को ट्रैक्टर से जोतकर बर्बाद करने तथा विरोध करने पर उसके घर में घुसकर मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों के अनुसार विवाद कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकता है।पीड़िता नीमा कुमारी,