नैनपुर: ग्राम अतरिया के पास ट्रेन की टक्कर से रेलवे ट्रैकमैन की मौत
Nainpur, Mandla | Oct 22, 2025 नैनपुर से बालाघाट रेल मार्ग पर ग्राम अतरिया के पास रेल लाइन पर काम करते समय विनीत कुमार यादव निवासी तालाबटोला नैनपुर की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई। बुधवार 11 बजे ट्रैकमैन रेलवे लाइन पर काम कर रहा था, उसी समय ट्रेन का आना हुआ इंजन से दो-तीन बोगी पास होने के बाद अचानक अगली बोगी से ट्रैकमैन टकराकर रेलवे लाइन के पास बनी नाली में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।