चौथ का बरवाड़ा: ग्रामीण सेवा शिविर में 75 वर्षीय वृद्धा को मिला विरासत नामांतरण, कई परिजनों की मृत्यु के कारण 10 वर्ष से था आवेदन लंवित
ग्रामीण सेवा शिविर में 75 वर्षीय वृद्धा को मिला विरासत नामांतरण कई परिजनों की मृत्यु के कारण10 वर्ष से आवेदन लंबित था ग्राम लोरवाड़ा निवासी 75 वर्षीय वृद्ध महिला भूली देवी की जीवन यात्रा वर्षों तक कठिनाइयों से घिरी रही। तीन बच्चों में से दो बच्चों सुदामा और फतेहलाल के निधन तथा उनकी पत्नियों के अन्यत्र चले जाने से विरासत का नामांतरण कराना लगभग असंभव लग रहा था