सैलाना पुलिस थाना परिसर में विश्व ध्यान दिवस का आज रविवार सुबह 10 बजे के लगभग कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी पिंकी आकाश सहित पुलिस अमले ने एक साथ ध्यान में बैठ कर सभी ने सुख, समृद्धि, शांति की कामना की।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल ने बताया कि शांति और एकता का प्रतीक होता हैं, ध्यान दिवस। ध्यान करने से आत्मबल भी बढ़ता हैं और।