आज रामनाथ सेन परिवार के धरने का छठवां दिन भूमाफियाओं और राजस्व कर्मचारियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई। सेन समाज के धरने का नेतृत्व कर रहे हैं जेपी कुशवाहा जी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री महोदय माननीय राजेंद्र शुक्ला जी विगत कई दिनों से रीवा में है मंदिरों दर्शन करने जा रहे हैं लेकिन मंत्री जी ने ना तो पीड़ित परिवार का घर देखने गए ना ही धरना