कुरूद के मेगा मार्ट में खाद्य विभाग की जांच के दौरान चांवल के पापड़ का नमूना लिया गया आपको बता दें कि खाद्य विभाग की यह जांच कार्रवाई मगरलोड क्षेत्र से मोमोज खाने के बाद लोगो की तबियत बिगड़ने के बाद से शुरू हुई है शुक्रवार को विभाग की टीम कुरूद भी पहुंची थी जहां स्थित एक मेगा मार्ट से चांवल का सैंपल लिया गया