नारनौल: नारनौल में बच्चे को बंदरों द्वारा काटने के मामले में पार्षद ने उठाई आवाज, कहा- 13 अक्टूबर को नगर परिषद पर लगाएंगे ताला
नारनौल में बंदरों के एक झुंड ने एक बच्चे को घेर कर उसको बुरी तरह काट लिया। बच्चे के शोर मचाने पर आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्र हो गए। इसके बाद बंदर वहां से भाग गए। बंदर काटने से बच्चा घायल भी हुआ है। जिसके चलते उसको अस्पताल भी ले जाया गया। बंदर के काटने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है।