कन्नौज: शहर के बजरिया सैयद मोहल्ला में चोरी की घटना सामने आई, एक चोर को पकड़ा गया
कन्नौज शहर के बजरिया सैयद मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने सदर कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि बीती रात उसके कारखाने की टीनशैड पर रखे तांबे की कतरन को कुछ लोग चुरा रहे थे तभी उनकी नजर चोरों पर पड़ जाती है उन्होंने तुरंत एक चोर को पकड़ लिया जिसके पास से करीब 10 किलो तांबे की कतरन बरामद की गई है पीड़ित का कहना है कि करीब 3 लोग चोरी के शामिल थे ।