सोहागपुर: खेत जोतने की बात पर विवाद करने वालों की सोहागपुर थाने में शिकायत, बिजौरी गांव का मामला
शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजौरी गांव के रहने वाले दरियाव सिंह,द्वारिका सिंह एवं नेमन वती शनिवार को 3:15 बजे सोहागपुर थाने पहुंचे और एक शिकायत पत्र थाने में सौपा है,शिकायत पत्र में कहा है कि मथुरा,मनोज,पुनीत,रामाधार एवं मोतीलाल यादव के द्वारा खेत जोतने की बात को लेकर विवाद किया जा रहा है,कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत पत्र सौपा है।