राजसमंद: जीएसटी 2 में देश की आम जनता को राहत मिली, जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल
राजसमन्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश मे 56 वी जीएसटी कॉउंसिल बैठक में जीएसटी 2 लागू करके देश मे आम जनता को राहत प्रदान की है इस जीएसटी 2 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर सरंचना में बदलाव करते हुए पहले जीएसटी दरे 5,12,18, व 28 प्रतिशत थी उसको सरल करते हुए 5 व 18 प्रतिशत की दरें तय की है इसके साथ ही विलासिता व तम्बाकू उत्पादों पर 40 प्रतिशत।