जालली: विखोती मेले की बैठक विमांडेश्वर मंदिर में हुई संपन्न, मेला अधिकारी, उप जिलाधिकारी द्वाराहाट व मेला अध्यक्ष रहे मौजूद
Jalali, Almora | Mar 30, 2024 जालली मंडल के विमानदेश्वर मंदिर में आज प्रसिद्ध बिखोती मेले की बैठक मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी द्वाराहाट और मेलाध्यक्ष रमेश पुजारी की मौजूदगी में संपन्न हुई।मेला अधिकारी ने कहा कि मेला सदियों पुराना है इसका अपना इतिहास अपनी परंपरा है। मेले को संपन्न कराया जायेगा। वहीं मेलाध्यक्ष रमेश पुजारी ने कहा कि ये मेला रात्रि का मेला है सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था सही हो।