देसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर रघुनाथ वार्ड संख्या–12 निवासी राम प्रवेश पासवान के 23 वर्षीय पुत्र प्रभानंद पासवान की इलाज के दौरान पटना स्थित पीएमसीएच में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को जब मृतक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। चीख–पुकार से पूरा गांव गमगीन हो उठा। शव को देखने के लिए घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।