*सैफई सीओ पेशी में तैनात कांस्टेबलों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल* आपको बताते चले आज दिन शुक्रवार सुबह समय करीब 10 बजे सैफई तहसील परिसर स्थित सीओ कार्यालय (सीओ पेशी) में तैनात पुलिस कांस्टेबलों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक विकलांग व्यक्ति का खोया हुआ मोबाइल फोन सुरक्षित वापस लौटाया। उनकी इस पहल की तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने सराहना की।