गोंडा: जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला व सह प्रदर्शनी का उद्घाटन BJP MLA ने किया, स्टालों का किया अवलोकन
Gonda, Gonda | Nov 10, 2025 जिलापंचायत सभागार में उत्तरप्रदेश मिलेट्स कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय मिलेट्स मेला व प्रदर्शनी का सोमवार दोपहर 1 बजे भाजपा विधायक प्रभात वर्मा और सीडीओ ने उद्घाटन कर मेले में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया है,BJP MLA ने जागरूकता वाहन को हरी घंटे दिखाकर रवाना किया है, रेपसी मिलेट्स प्रतियोगिता में तीन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकसम्मानित किया गया है।