धौरहरा: मदारी पुरवा गांव की पीड़िता ने अपने देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया, पुलिस से की शिकायत
लखीमपुर खीरी जिले के पढुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मदारी पुरवा गांव निवासी आज सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि पीड़िता का पति जब बाहर काम करने के लिए चला जाता है तो पीड़िता का देवर पीड़िता के साथ करता है छेड़छाड़। जहां पीड़िता ने आज पुलिस से किया लिखित शिकायत।