लोहरदगा–रांची रेलखंड पर पिछले कई दिनों से बने असमंजस और निराशा के माहौल के बीच बुधवार को यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आई। कोयल नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 115 के पिलर संख्या चार और पांच में दरार आने के बाद 4 जनवरी से लोहरदगा स्टेशन तक पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। बुधवार शाम 5:45 बजे लोहरदगा स्टेशन पर खड़ी ...