रावतसर पुलिस ने अवैध देसी शराब बरामद की है। पुलिस से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने दौराने गस्त डीडब्ल्यूडी नहर के किनारे रामपुरा रोड पर अवैध 28 पव्वे देसी शराब बरामद की है पुलिस को देख नामजद आरोपी शिवराज निवासी रावतसर अवैध शराब से भरे प्लास्टिक के थैले को फेंक कर भागने में कामयाब रहा पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।