केसली: जंगल के बीच दाऊ बब्बा दरबार में मढ़ई महोत्सव का आयोजन
Kesli, Sagar | Jan 1, 2026 जंगल के बीचों बीच स्थित दाऊ बब्बा दरबार में मढई महोत्सव का हुआ आयोजन 25 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधायक ने किया भूमि पूजन एवं सड़कों का हुआ लोकार्पण केसली,,,, केसली विकासखंड के ग्राम ग्वारी अधारपुर के जंगल के बीचो बीच स्थित (दाऊ बब्बा) दरबार में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मढ़ई महोत्सव का आयोजन किया गया इसी अवसर पऱ विधायक बृज बिहारी पटे