डंडई: कपराठ और सोती गांव में हाथियों का उत्पात, धान-मकई की फसल बर्बाद, किसानों ने मुआवजे की मांग की
Dandai, Garhwa | Oct 11, 2025 डंडई प्रखंड के तसरार पंचायत अंतर्गत कपराठ और सोती गांव में शनिवार अहले सुबह करीब 5 बजे हाथियों के झुंड ने भारी उत्पात मचाया। हाथियों ने कई किसानों के खेतों में घुसकर धान और मक्का की फसलों को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीण हरिहर सिंह ने बताया कि “एक माह पहले भी हाथियों ने मेरी धान की फसल खाकर बर्बाद कर दी थी। वन विभाग के कहने पर मुआवजे के लिए फॉर्म भी भरा था..