रविवार को करीब एक बजे ग्राम जवाहरपुर मेवला निवासी सुनील मेवला के मुताबिक तालाब वर्षों से गंदगी, जलकुंभी और सिल्ट से भरा पड़ा है, जिससे पानी की क्षमता घट गई है और बदबू के कारण आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही तालाब ओवर फ्लो होने से जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। बताया कि तालाब में एक गोवंश की डूबने से भी मौत हो गई है।