सासनी: इगलास रोड गांव दिनावली के पास सरिया फैक्ट्री पर 24 घंटे बाद भी जीएसटी विभाग की छापेमारी जारी, अंदर-बाहर जाने पर रोक
Sasni, Hathras | Nov 5, 2025 सासनी क्षेत्र के इगलास रोड गांव दिनावली के पास सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड नामक सरिया फैक्ट्री पर GST विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को छापेमारी की गई थी, टीम ने छापेमारी के दौरान सभी बिक्री व उत्पादन संबंधी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया था और कर्मचारियों के फैक्ट्री में अंदर बाहर जाने पर रोक लगा दी, 24 घंटे बाद भी सरिया फैक्ट्री में छापेमारी जारी है।