मड़िहान: संत नगर थाना क्षेत्र के सिरसी कोटवा रोड के सेंटर मोड़ पर अर्धविक्षिप्त व्यक्ति लावारिस मिला, अस्पताल में भर्ती
संत नगर थाना क्षेत्र के कोटवा रोड स्थित सेंटर मोड़ के पास एक अर्ध र्विक्षिप्त लावारिस व्यक्ति शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे सड़क पर मिला। राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस द्वारा उसे पटेहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसका कोई वारिस न मिलने से स्वास्थ्य महकमा परेशान है। डॉक्टर वाजिद जमील ने व्यक्ति का उपचार किया। और उसे मंडली अस्पताल रेफर कर दिया।