योगापट्टी प्रखंड के डूमरी पंचायत अंतर्गत बकही गांव में मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा 1962 की तत्परता से आज 10 जनवरी शनिवार करीब 2बजे एक पशुपालक की गाय की जान बच गई। गांव निवासी शिव मुखिया की गाय पिछले दस दिनों से गंभीर रूप से बीमार थी। मजबूरी में झोलाछाप डॉक्टरों से कराए गए गलत इलाज के कारण गाय के पेट में पल रहा बछड़ा मर गया, जिससे उसकी हालत और भी नाजुक हो गई।