सुजौली थाना क्षेत्र में कतर्नियाघाट के जंगल में एक स्कूली वैन अनियंत्रित कर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। यह घटना बिछिया वन बैरियर के पास हुई। वैन चफ़रिया स्थित निजी स्कूल बप्पा जी की थी और नेपाल सीमा से सटे जनजाति बहुल क्षेत्रों जैसे बर्दिया, आम्बा, विशुनापुर और फकीरपुरी से बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। हादसे में वैन