सिधौली: सिधौली के रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन, राम-रावण युद्ध के बाद किया गया रावण दहन
जनपद के सिधौली कस्बे में रामलीला मैदान में रामलीला का आयोजन सोमवार को किया गया जिसके बाद राम रावण का युद्ध रामलीला में दिखाया गया भगवान राम का तीर लगने से रावण की मृत्यु होने के बाद रावण दहन भी किया गया जानकारी के अनुसार 10 सर वाले विशाल रावण का बहन लोगों में आकर्षण का केंद्र था जानकारी के अनुसार दशहरे के दिन सिधौली में रावण का दहन नहीं किया जाता है।