लोहरदगा: लोहरदगा प्रीमियर लीग की तैयारी पूरी, नदिया मिनी स्टेडियम दूधिया रोशनी से जगमगाया
लोहरदगा में कल से प्रारंभ होने वाले लोहरदगा प्रीमियर लीग की तैयारी पूरी हो गई है। नदिया मिनी स्टेडियम में दूधिया लाइट की व्यवस्था की गई है, जिससे स्टेडियम में रविवार देर शाम 8 बजे जगमगा रहा था। लोहरदगा प्रिहार के लिए तैयार हैं। खिलाड़ियों में अपने खेल को दिखाने के लिए जोश और उत्साह है,