सबलगढ़: आज टेसू और झेझी का शाही विवाह उत्साह के साथ संपन्न, महिलाएं व बच्चे हुए शामिल
आज शरद पूर्णिमा पर हुआ टेसू और झेझी का शाही विवाह! पूरे रीति रिवाज, ढोल-ढमाके और ठुमकों के साथ शादी हुई सम्पन्न! महिलाओं ने नाच-गाकर विवाह संपन्न कराया इस दौरान बड़ी संख्या में महिला वो बच्चे मौजूद रहे अब यह विडीयों भी खूब शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है